#Narnaul #RoadAccident #CarCollidedTree #5PeopleDied <br />Narnaul में बुधवार देर रात एक Road Accident में Five People Died हो गई। नारनौल के सिंघाना रोड पर बुधवार रात तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी पांचों लोगों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हजारीलाल निवासी गांव दुर्गापुर पटौदी, गौतम सैनी निवासी पुरानी सराय नारनौल, हंसराज निवासी गांव सैदपुर सोनीपत, जय भगवान निवासी गांव टैण्ठा कैथल और ओम प्रकाश निवासी अशोक नगर दिल्ली महेंद्रगढ़ के गांव बापडोली में एक कुआ पूजन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गए थे।<br />